सोमवार को पूरी दुनिया में  साहिबे कमाल साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया है। इसी क्रम में गुरद्वारा कलगीधर खेड़ी में श्रद्धा और सत्कार से मनाया गया और कथा -कीर्तन दीवान सजाये गए जिनमें विशेष तौर पर श्री दरबार साहिब अमृतसर साहिब से आये रागी जत्थों ने हाजरी भरी।