चंडीगढ़ पुलिस ने विभाग के दस इंस्पेक्टरों के विभागों में फेरबदल करते हुए उनके तबादले किए हैं। एसपी मुख्यालय आईपीएस अधिकारी मंजीत की ओर से जारी आदेशों में इंस्पेक्टर राम दयाल को सेंट्रलाइज्ड व कैंटीन प्रभारी पद से थाना-39 का एसएचओ नियुक्त किया है।