चंडीगढ़ पुलिस ने विभाग के दस इंस्पेक्टरों के विभागों में फेरबदल करते हुए उनके तबादले किए हैं। एसपी मुख्यालय आईपीएस अधिकारी मंजीत की ओर से जारी आदेशों में इंस्पेक्टर राम दयाल को सेंट्रलाइज्ड व कैंटीन प्रभारी पद से थाना-39 का एसएचओ नियुक्त किया है।
चंडीगढ़ पुलिस ने विभाग के दस इंस्पेक्टरों के विभागों में फेरबदल करते हुए उनके तबादले किए हैं। एसपी मुख्यालय आईपीएस अधिकारी मंजीत की ओर से जारी आदेशों में इंस्पेक्टर राम दयाल को सेंट्रलाइज्ड व कैंटीन प्रभारी पद से थाना-39 का एसएचओ नियुक्त किया है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
चंडीगढ़ पुलिस ने विभाग के दस इंस्पेक्टरों के विभागों में फेरबदल करते हुए उनके तबादले किए हैं। एसपी मुख्यालय आईपीएस अधिकारी मंजीत की ओर से जारी आदेशों में इंस्पेक्टर राम दयाल को सेंट्रलाइज्ड व कैंटीन प्रभारी पद से थाना-39 का एसएचओ नियुक्त किया है।
वहीं, इंस्पेक्टर रीना यादव को अपनी जिम्मेदारी के साथ-साथ अब सेंट्रलाइज्ड व कैंटीन का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। इंस्पेक्टर देविंदर सिंह को थाना 26 के एसएचओ पद से सीआईडी, इंस्पेक्टर हरमिंदरजीत सिह को थाना सारंगपुर से हटाकर थाना एएनटीएफ का एसएचओ, इंस्पेक्टर बलदेव कुमार को एनएनटीएपी से सिक्योरिटी विंग, इंस्पेक्टर राम रतन को पुलिस लाइंस से आरआई लाइंस, इंस्पेक्टर चिरंजीलाल को थाना-39 से हटाकर ईओपीएस, इंस्पेक्टर मिनी को सीआईडी से थाना सारंगपुर की एसएचओ, इंस्पेक्अर ज्ञान सिंह को ईओपीएस से थाना 26 का एसएचओ, इंस्पेक्टर सतविंदर को पीएस क्राइम से स्थानांतरित कर एसएचओ क्राइम नियुक्त किया गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0