रात 12 बजे के बाद हुआ हादसा, ओवरस्पीड में कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी; तीनों युवक यूपी के रहने वाले
रात 12 बजे के बाद हुआ हादसा, ओवरस्पीड में कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी; तीनों युवक यूपी के रहने वाले
ख़बर ख़ास, चंडीगढ़ :
बठिंडा में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां सरहिंद नहर में एक तेज रफ्तार कार गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा शनिवार देर रात लगभग 12 बजे के बाद हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, कार में सवार तीनों युवक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और गाड़ी चलाना सीख रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधे नहर में जा गिरा।
हादसा होते ही आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही PCR बठिंडा की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अंधेरा होने और पानी तेज बहाव के कारण बचाव कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकाला।
हालांकि, तब तक एक युवक की सांसें थम चुकी थीं। बाकी दो घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टर दोनों का उपचार कर रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों युवक रात के समय कार चलाना सीख रहे थे। तेज रफ्तार में गाड़ी अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नहर में जा गिरी। पुलिस अब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और कार के नंबर तथा युवकों की पहचान की पुष्टि भी कर रही है।
इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय इस इलाके में कई वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं और पहले भी यहां दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे खतरनाक मोड़ों पर रफ्तार पर नियंत्रण रखें और बिना अनुभव के रात में ड्राइविंग न करें।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0