कहा—सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार उचित प्रक्रिया और पुनर्वास अनिवार्य पूर्व पंजाब स्वास्थ्य मंत्री ने कहा—अनुच्छेद 21 के तहत आजीविका के अधिकार को कार्रवाई के नाम पर कुचला नहीं जा सकता, आप सरकार को ‘बुलडोज़र राजनीति’ से बाज़ आने की चेतावनी
कहा—सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार उचित प्रक्रिया और पुनर्वास अनिवार्य पूर्व पंजाब स्वास्थ्य मंत्री ने कहा—अनुच्छेद 21 के तहत आजीविका के अधिकार को कार्रवाई के नाम पर कुचला नहीं जा सकता, आप सरकार को ‘बुलडोज़र राजनीति’ से बाज़ आने की चेतावनी
खबर खास, मोहाली :
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मोहाली के फेज़-11 में चल रही तोड़फोड़ कार्रवाई का कड़ा विरोध करते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार और उसकी एजेंसियाँ कानून के नाम पर मनमानी और गैर-कानूनी कार्रवाई कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों, छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों की रोज़ी-रोटी और सम्मान को कुचलकर कोई भी तोड़फोड़ स्वीकार्य नहीं है।
सिद्धू ने आरोप लगाया कि GMADA बिना कानूनी प्रक्रिया का पालन किए और प्रभावित लोगों को पूर्व सूचना दिए बिना ज़बरन तोड़फोड़ कर रही है, जो पूरी तरह अवैध, मनमानी और असंवैधानिक है। उन्होंने कहा, “यह मेहनतकश लोगों पर थोपी जा रही बुलडोज़र-शैली की शासन व्यवस्था है।”
सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए, सिद्धू ने कहा कि शीर्ष अदालत बार-बार स्पष्ट कर चुकी है कि आजीविका का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 का अभिन्न हिस्सा है। ओल्गा टेलिस बनाम बॉम्बे नगर निगम सहित ऐतिहासिक फैसलों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बिना उचित नोटिस, सुनवाई, कानूनी प्रक्रिया और पुनर्वास के कोई भी बेदखली या तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं की जा सकती, और इन सिद्धांतों का उल्लंघन कानूनन अपराध है।
उन्होंने कहा कि फेज़-11 में निवासियों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन आप सरकार की असंवेदनशीलता और विफलता को उजागर करते हैं, जो संवाद की जगह ज़बरदस्ती का रास्ता अपना रही है। सिद्धू ने कहा, “अदालती आदेशों का दुरुपयोग प्रशासनिक अहंकार को छिपाने के लिए नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने स्वयं कहा है कि कार्रवाई निष्पक्ष, मानवीय और कानूनी होनी चाहिए।”
स्पष्ट राजनीतिक रुख अपनाते हुए बलबीर सिंह सिद्धू ने ऐलान किया कि वह और कांग्रेस पार्टी ऐसी अवैध तोड़फोड़ को किसी भी कीमत पर होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा, “हम और कांग्रेस, आप सरकार को मोहाली के लोगों के अधिकारों और रोज़गार पर बुलडोज़र चलाने नहीं देंगे। हम सड़कों पर, अदालतों में और हर लोकतांत्रिक मंच पर जनता के साथ खड़े रहेंगे।”
बलबीर सिंह सिद्धू ने आप सरकार से तुरंत तोड़फोड़ अभियान रोकने, GMADA पर नियंत्रण लगाने और प्रभावित निवासियों व दुकानदारों से संवाद शुरू करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार चयनात्मक और ज़बरदस्ती की कार्रवाई जारी रखती है, तो कांग्रेस पार्टी राजनीतिक और कानूनी दोनों स्तरों पर संघर्ष तेज़ करेगी।
“कांग्रेस पार्टी मजबूती से जनता के साथ खड़ी है। कानून का काम नागरिकों की रक्षा करना है, उन्हें डराना नहीं,” बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा, और जोड़ा कि आप शासन में हुई हर अन्यायपूर्ण कार्रवाई के लिए जवाबदेही तय की जाएगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0