पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों में राज्य के युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर राज्य सरकार अधिक ध्यान देगी। नेशनल डिफेंस कॉलेज के कमांडेंट एयर मार्शल हरदीप बैंस ए.वी.एस.एम., वी.एस.एम., के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब का गौरवशाली इतिहास है कि इसके युवाओं ने भारतीय सशस्त्र बलों में देश की सेवा की है।