राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज, बुधवार को जिला बर्नाला के तहसील तपा में तैनात तहसीलदार सुखचरन सिंह को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज, बुधवार को जिला बर्नाला के तहसील तपा में तैनात तहसीलदार सुखचरन सिंह को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज, बुधवार को जिला बरनाला के तहसील तपा में तैनात तहसीलदार सुखचरन सिंह को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अधिकारी को अमरीक सिंह, निवासी गांव बीहला, जिला बरनाला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क कर बताया कि उसके दोस्त हरभजन सिंह, निवासी गांव मौड़ नाभा, जिला बरनाला को 2 कनाल 4 मरले कृषि भूमि की रजिस्ट्री करवानी थी। इसके बदले में तहसीलदार शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की बर्नाला यूनिट ने जाल बिछाकर उक्त तहसीलदार को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर ही रिश्वत में इस्तेमाल किए गए रंगे हुए करंसी नोट भी आरोपी से बरामद कर लिए गए।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0