11 दिनों में 190 विशेष छापों के माध्यम से कुल 195 बच्चों को बचाया गया – डॉ. बलजीत कौर जो भी बच्चों के शोषण में संलिप्त पाया गया, उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी बच्चे और उनके साथ मौजूद वयस्क के संबंध पर संदेह होने पर डीएनए जांच की भी व्यवस्था: डॉ. बलजीत कौर