मलेरिया व अन्य बीमारियों के खतरे को देखते हुए फॉगिंग मशीनें प्रभावित इलाकों में भेजी गईं; रोपड़ के बाढ़ प्रभावित 50 प्रतिशत इलाकों में विशेष गश्त का कार्य पूरा – हरजोत बैंस
डॉ. बलबीर सिंह व डॉ. बलजीत कौर ने बाढ़ पीड़ितों की की वित्तीय मदद ; भुल्लर ने पट्टी में राहत सामग्री का वितरण किया
लाल चंद ने भोआ हलके के गांवों को बुनियादी आवश्यकताओं का सामान वितरित किया ; गोयल द्वारा मकरोड साहिब और मुनक में टोहाना पुल पर घग्गर का जायजा
फाजिल्का और मोहाली जिलों में भी विधायकों ने राहत सामग्री वितरित की
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जंगी स्तर पर चल रहे हैं। बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य, वेटरनरी व अन्य विभागों की पूरी टीम दिन-रात जुटी हुई है। पंजाब के शिक्षा एवं सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर रूपनगर वरजीत वालिया के साथ बैठक करके बाढ़ के दौरान हुए नुकसान व खराबी की समीक्षा की गई और विशेष गिरदावरी का कार्य 50 प्रतिशत पूरा करवा लिया गया।
उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य भी लगातार चल रहे हैं। बैंस ने बताया कि मलेरिया व अन्य बीमारियों के खतरे को देखते हुए फॉगिंग मशीनें इलाके में भेजी जा रही हैं। बड़े गांवों में ये मशीनें लगातार चलाई जाएंगी तथा मेडिकल कैंप भी लगातार जारी रहेंगे। वेटरनरी टीमें लगातार हलके में पशुओं का इलाज व वैक्सीनेशन कर रही हैं। बैंस ने बताया कि सभी गांवों के रास्ते खोल दिए गए हैं ताकि आवागमन प्रभावित न हो। प्रशासन पूरी तरह चौकस है तथा राहत व बचाव कार्यों के लिए टीमें भी तैनात की गई हैं।
इसके अलावा पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने विधायक गुरदीप सिंह रंधावा के साथ जिला गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित गांव डेहरीवाल किरन, रणसीके तिल्ला, खुशहालपुर, रत्ता और शाहपुर जाजन का दौरा किया। इस मौके पर डॉ. बलबीर सिंह ने अपनी नेक कमाई से और अपने साथियों के सहयोग से बाढ़ प्रभावित परिवारों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। वहीं सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मलोट में बारिश के कारण जिन घरों की छतें गिर गई थीं, उनके घरमालिकों को मौके पर ही खुद पैसे देकर वित्तीय सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि वे लगातार मलोट शहर के वार्डों और गांवों में ही हैं और लोगों की समस्या जान रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री पंजाब लालजीत सिंह भुल्लर विधानसभा हलका पट्टी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दरियाई पानी की मार के अंतर्गत आए विभिन्न गांवों के लोगों को जरूरी राहत सामग्री, आवश्यक वस्तुएं व पशुओं के लिए चारा, फीड व चोकर आदि वितरित की। इस दौरान वे गांव भाउवाल में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए खोले गए अर्ज़ी राहत कैंप में भी पहुंचे। कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने हलका भोआ के गांव सिहोड़ा में बाढ़ प्रभावित लोगों को बुनियादी आवश्यकताओं का सामान वितरित किया। प्रत्येक परिवार को दो फोल्डिंग बिस्तर, दो गद्दे, एक गैस सिलेंडर व एक-एक मच्छरदानी वितरित की गई।
इस दौरान जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल द्वारा मकरौड साहिब और मुनक में टोहाना पुल पर घग्गर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कई दिनों के इंतजार के बाद अब पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया है, जोकि सभी के लिए राहत की बात है।
मोहाली जिले के डेराबस्सी हलके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने श्री राम तलाई, डेराबस्सी में लगभग 150 प्रभावित व जरूरतमंद परिवारों में राहत सामग्री वितरित की। फाजिल्का के विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना ने गांव महात्म नगर में बाढ़ प्रभावित लोगों का हालचाल जाना और राहत सामग्री वितरित की। वहीं फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने भी प्रभावित लोगों को 15070 राशन किटें वितरित कीं और पशु पालकों के जानवरों के लिए 6236 पैकेट कैटल फीड वितरित किए।
Comments 0