मलेरिया व अन्य बीमारियों के खतरे को देखते हुए फॉगिंग मशीनें प्रभावित इलाकों में भेजी गईं; रोपड़ के बाढ़ प्रभावित 50 प्रतिशत इलाकों में विशेष गश्त का कार्य पूरा – हरजोत बैंस डॉ. बलबीर सिंह व डॉ. बलजीत कौर ने बाढ़ पीड़ितों की की वित्तीय मदद ; भुल्लर ने पट्टी में राहत सामग्री का वितरण किया लाल चंद ने भोआ हलके के गांवों को बुनियादी आवश्यकताओं का सामान वितरित किया ; गोयल द्वारा मकरोड साहिब और मुनक में टोहाना पुल पर घग्गर का जायजा फाजिल्का और मोहाली जिलों में भी विधायकों ने राहत सामग्री वितरित की