घर कब आओगे’ रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिंग और एक्सप्रेशन को लेकर आलोचना, रेडिट पर वायरल स्क्रीनशॉट ने दी नई बहस
घर कब आओगे’ रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिंग और एक्सप्रेशन को लेकर आलोचना, रेडिट पर वायरल स्क्रीनशॉट ने दी नई बहस
ख़बर ख़ास , फिल्म :
फिल्म बॉर्डर-2 के गाने ‘घर कब आओगे’ के रिलीज होने के बाद अभिनेता वरुण धवन सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं। गाने में उनके एक्सप्रेशन और अभिनय शैली को लेकर कई यूजर्स ने आलोचनात्मक टिप्पणियां की हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई इंफ्लुएंसर्स ने गाने के सीन पर रिएक्शन वीडियो बनाकर वरुण के एक्सप्रेशन का मजाक उड़ाया, जिससे यह मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया।
इसी बीच रेडिट पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वरुण धवन को टारगेट करने के लिए एक निगेटिव पीआर कैंपेन चलाया जा रहा है। वायरल स्क्रीनशॉट में कथित तौर पर लिखा है कि बॉर्डर-2 को लेकर एक ऐसा पीआर कैंपेन चलाया जा रहा है, जो फिल्म और खासतौर पर वरुण धवन के परफॉर्मेंस से जुड़े नकारात्मक कमेंट्स पर आधारित है। इस कैंपेन का मकसद वरुण की परफॉर्मेंस चॉइस, स्क्रीन प्रेजेंस, फेशियल एक्सप्रेशन और इस बात पर बहस खड़ी करना बताया गया है कि क्या उनकी कास्टिंग इतनी बड़ी फिल्म और उसकी विरासत के अनुरूप है या नहीं।
स्क्रीनशॉट में यह भी कहा गया है कि जिन सोशल मीडिया पेजों की इंगेजमेंट अच्छी है और जिनकी ऑडियंस बोल्ड व अनफिल्टर्ड राय को पसंद करती है, उनके साथ कोलैब करने की कोशिश की जा रही है, ताकि इस तरह की बहस को और ज्यादा हवा दी जा सके। हालांकि, इस वायरल दावे की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसने वरुण धवन की ट्रोलिंग को लेकर एक नया एंगल जरूर जोड़ दिया है।
मामला बढ़ता देख वरुण धवन ने भी अप्रत्यक्ष रूप से इस ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने संकेतों में यह साफ किया कि सोशल मीडिया पर चल रही आलोचनाओं से वह पूरी तरह प्रभावित नहीं हैं और अपने काम पर फोकस बनाए हुए हैं। बॉर्डर-2 एक बड़ी और भावनात्मक फिल्म मानी जा रही है, ऐसे में गाने को लेकर शुरू हुई यह बहस अब अभिनेता की कास्टिंग और परफॉर्मेंस तक पहुंच गई है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0