जीवनज्योत योजना के तहत अब तक 367 बच्चों को बचाया : 350 को उनके परिवारों को सौंपा , 183 बच्चे स्कूलों में भर्ती करवाया, 17 को बाल केंद्रों में रखा गया बच्चों से भीख मंगवाने और उनका शोषण करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, कानून में आजीवन कारावास तक का प्रावधान अब पंजाब में कोई भी बच्चा भीख नहीं मांगेगा, भीख मांगने को मजबूर करने वाले अभिभावकों को अनफिट घोषित किया जाएगा 'प्रोजेक्ट जीवनज्योत-2' बाल शोषण पर पूरी तरह नकेल कसेगा, मात्र दो दिनों में 18 जगहों पर छापेमारी कर 41 बच्चों को बचाया गया