47 साल के बाद भारत ने रचा इतिहास
47 साल के बाद भारत ने रचा इतिहास
खबर खास, खेल डेस्क :
देश की लड़कियों ने क्रिकेट में इतिहास रच दिया। भारत की विमेन क्रिकेट टीम ने 47 साल के लंबे अंतराल के बाद रविवार देर रात विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार एक दिवसीय खिताब पर कब्जा जमा लिया है। मैच की प्लेयर ऑफ द फाइनल शेफाली वर्मा बनी। उन्होंने न सिर्फ 87 रन बनाए बल्कि दो विकेट भी चटखाए।
डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी चुनी। भारत ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। शेफाली ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने लगातार दूसरा शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले ही आउट हो गईं। भारत से पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर शेफाली वर्मा ने 2 विकेट लेकर मैच पलटा। वहीं दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी। दीप्ति प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं।
गौर रहे कि इस प्रतियोगिता की शुरूआत 52 साल पहले 1973 में हुई थी। लेकिन तब भारत की टीम ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन 1978 में इंडिया विमेंस ने डायना एडल्जी की कप्तानी में पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इससे पहले भी भारत की टीम 2005 में फाइनल में पहुंची लेकिन आस्ट्रेलिया ने उसे हरा दिया। टीम इंडिया को जीतने पर 39.5 करोड़ रुपए मिले हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0