खाने के टेबल में सिर पर मारी गोलियां, इलाज के दौरान हुई मौत
खाने के टेबल में सिर पर मारी गोलियां, इलाज के दौरान हुई मौत
खबर खास, अमृतसर :
पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह अमृतसर में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे और इसी दौरान हमलावरों ने पैलेस में आकर फायरिंग शुरू की और उनके सिर पर गोलियां मारी।
मृतक की पहचान जरमल सिंह के तौर पर हुई है और वह तरनतारन के वल्टोहा गांव के रहने वाले थे। गोलीबारी से सरपंच बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनका खून से लथपथ वीडियो सामने आया है।
फायरिंग का पता चलते ही पुलिस पैलेस में पहुंची। टीम ने पूरे पैलेस को घेरकर जांच शुरू की और शादी समारोह में आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि सरपंच की रेकी की जा रही थी।
पुलिस जांच के मुताबिक, उन पर 3 बार पहले भी हमला हो चुका है। शादी में आप विधायक सरवन सिंह बताया है कि हमलावर कोट-पेंट पहन बाराती बनकर आए थे। उन्होंने खाना खाते वक्त सरपंच के सिर में गोली मारी।
सरपंच की हत्या के चश्मदीद ने बताया कि अमृतसर में मैरीगोल्ड मैरिज पैलेस में शादी थी। दो अज्ञात युवक अचानक आए और आते ही सरपंच के सिर में गोलियां मारीं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0