प्रदेश में गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई कर रहे थे गिरफ्तार किए गए आरोपी : डीजीपी क्षेत्र में बड़ी आपराधिक वारदात को किया नाकाम : सीपी गुरप्रीत भुल्लर
प्रदेश में गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई कर रहे थे गिरफ्तार किए गए आरोपी : डीजीपी क्षेत्र में बड़ी आपराधिक वारदात को किया नाकाम : सीपी गुरप्रीत भुल्लर
खबर खास, चंडीगढ़/अमृतसर-
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार से हो रही हथियार तस्करी में शामिल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से सात अति-आधुनिक पिस्तौल बरामद किए। यह जानकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने वीरवार को यहाँ दी।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अमृतसर के गांव दाओके के रहने वाले आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश (20), अमृतसर के गांव बाघा कलां के निवासी रमनप्रीत सिंह (23), फिरोज़पुर के गांव सुर सिंह के निवासी प्रताप सिंह (25) और अमृतसर के देबी वाला बाज़ार के निवासी सरबजीत सिंह उर्फ बब्बल (25) के रूप में हुई है। बरामद किए गए पिस्तौलों में दो 9एमएम पीएक्स5, दो 9एमएम ग्लॉक और तीन .30 बोर पिस्तौल शामिल हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे और भारत-पाक सीमा के नजदीक अवैध हथियारों की खेप प्राप्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी सरहदी गांवों से काम कर रहे थे और प्रदेश में गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करते थे।
डीजीपी ने कहा कि इस मामले में आगे-पीछे के संबंध स्थापित करने के लिए और जांच की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क और इसके संपर्कों का पता लगाया जा सके।
पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले बढ़े हुए सुरक्षा उपायों के मद्देनज़र, पुलिस टीमों ने खास खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, थाना छेहरटा अधीन आने वाले क्षेत्र से आकाश और रमन को गिरफ्तार किया है और उनसे चार पिस्तौल—दो पीएक्स5 9 एमएम और दो .30 बोर पिस्तौल बरामद किए गए हैं।
इसके बाद उनके दो साथियों प्रताप सिंह और सरबजीत सिंह उर्फ बब्बल को भी उसी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से तीन और पिस्तौल बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी आकाश अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक रहता है और वह रमन के साथ मिलकर सीमा पार से हथियारों की खेप प्राप्त करता था, जबकि उनके साथी सरबजीत और प्रताप हथियार सप्लाई कार्यों के लिए तालमेल और प्रबंधन करते थे। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में बड़ी आपराधिक वारदात टल गई है।
सीपी ने कहा कि आगे की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगियां होने की संभावना है।
इस संबंध में एफआईआर नंबर 147 दिनांक 02-08-2025 को अमृतसर के पुलिस स्टेशन छेहरटा में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0