राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से, पंजाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय रोग रोकथाम केंद्र (एनसीडीसी), नई दिल्ली के साथ अमृतसर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मानवाला में एक प्रांतीय शाखा स्थापित करने के लिए समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।