गिरफ्तार आरोपी वर्चुअल नंबरों के ज़रिए पाकिस्तान-आधारित हैंडलरों से करते थे संपर्क, शक से बचने के लिए धार्मिक स्थलों के पास चुनते थे डिलीवरी प्वाइंट: डीजीपी  सीमा पार स्थित हैंडलरों की पहचान, सप्लाई रूटों का पता लगाने और पूरी सप्लाई चेन का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी: गुरप्रीत भुल्लर