* अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए और जांच जारी: डीजीपी  * आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की संभावना: गुरप्रीत भुल्लर * आरोपी राहुल विदेशी-आधारित नशा तस्कर टोनी जर्मन के संपर्क में था और सरहद्द पार से हेरोइन की खेप प्राप्त कर उसे स्थानीय तौर पर सप्लाई कर रहा था।