तत्काल और मुस्तैद कार्रवाई के चलते बड़ी वारदात को टालने में सफल रही पुलिस: डीजीपी बरामद किए गए हथियारों और कारतूसों के स्रोत और गंतव्य की गहराई से की जा रही जांच: संदीप गोयल
तत्काल और मुस्तैद कार्रवाई के चलते बड़ी वारदात को टालने में सफल रही पुलिस: डीजीपी बरामद किए गए हथियारों और कारतूसों के स्रोत और गंतव्य की गहराई से की जा रही जांच: संदीप गोयल
खबर खास, चंडीगढ़/अमृतसर:
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पाकिस्तान से चल रहे हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा के पास रावी नदी के निकट स्थित गांव घोनेवाल से आधुनिक हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने मंगलवार को दी।
बरामद किए गए हथियारों और कारतूसों में दो एके-सीरीज़ असॉल्ट राइफलें, आठ मैगज़ीन, एक .30 बोर पिस्तौल सहित दो मैगज़ीन, .30 बोर के 50 जिंदा कारतूस और 7.62 एमएम के 245 जिंदा कारतूस शामिल हैं।
डीजीपी ने कहा कि सीमा क्षेत्रों में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों और गैंगस्टरों की बढ़ती गतिविधियों के मद्देनज़र पंजाब पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित और मुस्तैद कार्रवाई के चलते एक बड़ी वारदात होने से टल गई। उन्होंने बताया कि नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों समेत पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है।
ऑपरेशन के संबंध में जानकारी देते हुए डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि सीमा पार से आधुनिक हथियारों की खेप की आमद की पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी अमृतसर ग्रामीण मनिंदर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीमों ने गांव घोनेवाल के इलाके में सर्च अभियान चलाया। तलाशी के दौरान भारत-पाक सीमा से लगे रावी नदी के किनारे से आधुनिक हथियारों और कारतूसों से भरा एक बैग बरामद किया गया।
एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि बरामद हथियारों और कारतूसों के स्रोत और इन्हें पहुंचाने वाले गंतव्य का पता लगाने के लिए गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि आने वाले दिनों में और बरामदगियों और गिरफ्तारियों की संभावना है। इस संबंध में एफआईआर नंबर 174, दिनांक 04/11/2025 को आर्म्स एक्ट की धारा 25(8) और बीएनएस की धारा 113 के अंतर्गत थाना रामदास में मामला दर्ज किया गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0