* मजीठा पहुंचे सीएम मान ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की * डीएसपी व एसएचओ निलंबित
* मजीठा पहुंचे सीएम मान ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की * डीएसपी व एसएचओ निलंबित
खबर खास, मजीठा (अमृतसर):
अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनका अमृतसर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने जहरीली शराब बेचने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया है।
मृतकों में भंगाली कलां, मराडी कलां, पातालपुरी, थ्रिएवाल, तलवंडी खुम्मन और करनाला के लोग शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि जहरीली शराब कहां से और कैसे आई? इसके अलावा मजीठा थाने के एसएचओ अवतार सिंह और डीएसपी अमोलक सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, दोपहर को सीएम भगवंत मान भी मजीठा पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।
सीएम मान ने कहा कि यह दुखदायी और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जहरीली शराब पीने से अब तक 21 के करीब लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा- जिस गांव में हम खड़े हैं, 5-6 मौतें इसी गांव की हैं। ये मौतें नहीं, बल्कि मर्डर हैं। अब तक हम इस मामले के 10 आरोपियों को पकड़ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इस शराब की सप्लाई चेन का पता लगाया जा रहा है। दिल्ली तक तार जुड़े हुए हैं। दिल्ली में भी हमारी टीम गई है। इस मामले में जो भी शामिल होगा, भले ही वह पावरफुल हो या न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जान गई, वे अपने परिवारों में कमाने वाले थे। मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद सरकार देगी। बच्चों की पढ़ाई भी करवाई जाएगी, लेकिन कई परिवारों में बच्चे काफी छोटे हैं। ऐसे में उन परिवारों में कोई बेटी या उनके ब्लड रिलेशन में नौकरी करने की काबिलियत है, तो उसे नौकरी देंगे, ताकि परिवार का खर्च चल सके।
मृतकों में मराड़ी कला के मेजर सिंह (45), परमजीत सिंह (60), तसबीर सिंह (37), सुखविंदर सिंह (45), सरबजीत सिंह (38) शामिल हैं। पातालपुरी के रोमी (38), गंजू राम (36), वहीं, थ्रिएवाल गांव से करनैल सिंह (34), अजीत सिंह (80), जोगिंदर सिंह (39) जबकि भंगाली कलां से इकबाल सिंह (45), रमनदीप सिंह (38), रोबनजीत सिंह (38), बलबीर सिंह (55), राजा (32), अमरपाल सिंह (35), और करनाला निवासी काका (26) शामिल हैं।
गौर रहे कि सोमवार सुबह मराडी कलां गांव में करीब 15 लोग बोल नहीं पा रहे थे और वह न तो कुछ खा-पी पा रहे थे और उनके हाथ-पैरों की हरकत भी बंद हो गई है। पता चला कि इन सभी ने एक जैसी देसी शराब पी थी। इसके बाद यहां चार लोगों की मौत हो गई।
इसके बाद पास के गांव भंगाली कलां में से भी इसी तरह की घटनाएं सामने आईं। वहां 3 लोगों की मौत हो गई। उसमें रमन, रोमी और बलबीर सिंह शामिल थे। बाकी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता गया। यहां के लोगों के मुताबिक गांव में जहरीली शराब पीने से 5 से 6 लोगों की मौत हो गई है। कल सुबह करीब 11 बजे पहली मौत हुई थी। उसके बाद लगातार लोगों की जान जाती रही। कल शाम 4 लोगों के मरने की जानकारी मिली थी। इनमें से 2 परिवारों ने तो संस्कार कर दिया था। 2 के शव अभी घरों में पड़े थे।
देर शाम उनका दाह संस्कार रोका गया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं, गांव के अन्य व्यक्ति ने बताया कि रात 12 बजे अनाउंसमेंट की गई कि जिनकी हल्की सी भी तबीयत खराब है, वे खुद सामने आएं। इसके बाद कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। आज सुबह भी 4-5 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में लंबे समय से नकली शराब का धंधा चल रहा था लेकिन प्रशासन ने कभी सख्ती नहीं दिखाई। लेकिन अब लोगों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है।
मामले की सूचना मिलते ही उपायुक्त साक्षी साहनी भी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंची और उनका हाल जाना। उन्होंने बताया कि तीनों गांवों में जिनमें हल्के लक्षण भी दिख रहे हैं, उन्हें अस्पताल दाखिल करवाया जा रहा है।
वहीं, अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि मजीठा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस रैकेट के मास्टरमाइंड प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर धारा 105 बीएनएस व 61ए एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अन्य आरोपियों में प्रभजीत का भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय, गुरजंट सिंह और निंदर कौर शामिल हैं। पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।
एसएसपी ने कहा कि अस्पताल में भर्ती लोगों में से चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में लाया गया है। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट किया है। सभी बेसुध हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0