उन्होंने अमेरिकी सरकार की इस कार्रवाई को सारागढ़ी और विश्व युद्ध में लड़ने वाले सिख सैनिकों का भी घोर अपमान बताया
उन्होंने अमेरिकी सरकार की इस कार्रवाई को सारागढ़ी और विश्व युद्ध में लड़ने वाले सिख सैनिकों का भी घोर अपमान बताया
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि अमेरिकी सरकार द्वारा अमेरिकी सेना में सिख सैनिकों के लिये दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। अमेरिकी सरकार की यह कार्रवाई सारागढ़ी और विश्व युद्ध में लड़ने वाले सिख सैनिकों का भी घोर अपमान है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि बाल न कटवाना सिख धर्म की विशिष्ट पहचान और उसका अभिन्न अंग है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत इस मुद्दे को अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाना चाहिए और इस निर्णय को वापस लेने के लिए कूटनीतिक दबाव बनाना चाहिए।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0