अमेरिका ने नई इमिग्रेशन पॉलिसी की आड़ में बुधवार को 104 भारतीयों को जबरन भारत भेज दिया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर इन्हें लेकर अमृतसर के एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। इनमें पंजाब के 30, हरियाणा-गुजरात के 33-33 लोग शामिल हैं।
अमेरिका ने नई इमिग्रेशन पॉलिसी की आड़ में बुधवार को 104 भारतीयों को जबरन भारत भेज दिया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर इन्हें लेकर अमृतसर के एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। इनमें पंजाब के 30, हरियाणा-गुजरात के 33-33 लोग शामिल हैं।
यूएस एयरफोर्स का विमान लेकर अमृतसर पहुंचा
खबर खास, अमृतसर :
अमेरिका ने नई इमिग्रेशन पॉलिसी की आड़ में बुधवार को 104 भारतीयों को जबरन भारत भेज दिया। अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर इन्हें लेकर अमृतसर के एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। इनमें पंजाब के 30, हरियाणा-गुजरात के 33-33 लोग शामिल हैं।
अमृतसर एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, इन लोगों का वैरिफिकेशन किया गया। यहां से इमिग्रेशन और कस्टम से अनूमति के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया। अमेरिका से लौटाए गए भारतीयों में पंजाब के अमृतसर के अजयदीप, दलेर, सुखजीत, आकाशदीप, अर्शदीप; गुरदासपुर से जसपाल, तरनतारन से मनदीप, जालंधर के पलवीर, सुखदीप, दविंदरजीत, जसकरण, कपूरथला के विक्रमजीत,गुरप्रीत,अमन, हरप्रीत, प्रबजोत और लवप्रीत जबकि होशियारपुर से हरविंदर, सुखपाल, लुधियाना से रकिंदर, मुस्कान, एसबीएस नगर से मनप्रीत, सवीन, पटियाला से रमनदीप, राज, अमृत और नवजोत, संगरूर से इंदरजीत, एसएएस नगर से प्रदीप और फतेहगढ़ साहिब से जसविंदर शामिल हैं।
वहीं, अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम इन्फोर्समेंट के मुताबिक, अमेरिका से तकरीबन 19 हजार अवैध प्रवासी भारतीय डिपोर्ट होंगे। यूएस मिलिट्री का यह विमान भारतीय समय के मुताबिक, 4 फरवरी की सुबह 3 बजे अमेरिका के सैन एंटोनियो रवाना हुआ था। यह पहली बार है जब अमेरिका अप्रवासियों को भेजने के लिए सैन्य विमान का इस्तेमाल किया।
अमेरिका से डिपोर्ट होकर आने वाले भारतीयों में से कुछ के खिलाफ भारत के विभिन्न शहरों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। एयरपोर्ट पर विशेष दस्ते तैनात किए गए हैं, जो हर व्यक्ति की पहचान और दस्तावेजों की जांच करेंगे। इमिग्रेशन विभाग और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ इंटेलिजेंस एजेंसियां भी सतर्क हैं ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को नजरअंदाज न किया जाए।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0