स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर ने इंटेलिजेंस आधारित कार्रवाई करते हुए अमेरिका-आधारित हैंडलरों की मदद से चलाए जा रहे अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीमों ने आरोपियों से .32 बोर की 10 देसी पिस्तौल, 20 मैगजीन और गोलियां बरामद की हैं। यह जानकारी आज पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने दी।