पंजाब के कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने ऐलान किया कि पंजाब सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक प्रदेश से नशे का पूरी तरह खात्मा नहीं कर दिया जाता और नशा तस्करों पर पूरी तरह शिकंजा नहीं कसा जाता।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने ऐलान किया कि पंजाब सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक प्रदेश से नशे का पूरी तरह खात्मा नहीं कर दिया जाता और नशा तस्करों पर पूरी तरह शिकंजा नहीं कसा जाता।
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने नशा तस्करों को दी चेतावनी
कहा, पुलिस को तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पूरी छूट
खबर खास, चंडीगढ़/लुधियाना :
पंजाब के कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने ऐलान किया कि पंजाब सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक प्रदेश से नशे का पूरी तरह खात्मा नहीं कर दिया जाता और नशा तस्करों पर पूरी तरह शिकंजा नहीं कसा जाता।
पंजाब सरकार द्वारा नशों के खात्मे के लिए बनाई गई पांच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी के सदस्य अरोड़ा ने आज कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां के साथ 'युद्ध नशों विरुद्ध' मुहिम के तहत यहां पुलिस लाइन्स में सिविल एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान जोर देकर कहा कि या तो नशा तस्कर आत्मसमर्पण कर दें या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें, क्योंकि 'आप' सरकार 'युद्ध नशों के विरुद्ध' अभियान में विजय हासिल करने तक चैन से नहीं बैठेगी।
उन्होंने इस गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस की शक्ति, सूझ-बूझ और योग्यता पर भरोसा जताते हुए कहा कि नशों की समस्या को समाप्त करने में सहयोग देना सामूहिक जिम्मेदारी है और लोगों को नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस के प्रयासों में सहयोग देना चाहिए।
कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने यह भी कहा कि पुलिस को तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी छूट दी गई है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि 1 से 4 मार्च तक पंजाब पुलिस ने 580 एन.डी.पी.एस. मामले दर्ज किए हैं और इन मामलों में 789 आरोपियों को नामजद करने के अलावा 170 किलो नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। पंजाब भर में 60 गैर-कानूनी इमारतों को ध्वस्त भी किया गया है। उन्होंने लोगों से नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की ताकि इस अभिशाप को समाप्त किया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कैमिस्ट की दुकानों और ठेलों की जांच करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा, विधायक सरवजीत कौर माणुके, राजिंदरपाल कौर छीना, मदन लाल बग्गा, दलजीत सिंह गरेवाल, अशोक पराशर पप्पी, कुलवंत सिंह सिद्धू, मनविंदर सिंह ग्यासपुरा, जगतार सिंह दयालपुरा, मेयर इंदरजीत कौर, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन शरणपाल सिंह मक्कड़ द्वारा भी नशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के सुझाव दिए गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इस नशा विरोधी अभियान में पूरा सहयोग देने का भरोसा भी दिलाया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0