तरनतारन के 118 गांवों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन के काम किए पूरे, 70 अन्य परियोजनाओं पर भी तेजी से चल रहा काम: संधू
तरनतारन के 118 गांवों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन के काम किए पूरे, 70 अन्य परियोजनाओं पर भी तेजी से चल रहा काम: संधू
खबर खास, तरनतारन :
आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली 'आप' सरकार सीमावर्ती जिलों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि तरनतारन के लोगों को दशकों से सिर्फ आश्वासन ही मिले, लेकिन 'आप' सरकार जमीनी स्तर पर काम करके गांवों की सूरत बदल रही है। संधू ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में हुए कामों के आंकड़े पेश करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
संधू ने बताया कि भले ही जिला तरनतारन साल 2018 में पहला सीमावर्ती जिला खुले में शौच से मुक्त (ओपन डिफेक्शन फ्री) बन गया था, लेकिन इसे अगले स्तर पर ले जाने के लिए पिछली सरकारों ने कोई ठोस प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के पहले चरण के तहत जिले के गांवों में ग्राम पंचायतों के सहयोग से लगभग 36,000 परिवारों को शौचालय की सुविधा तो दी गई थी, लेकिन गांवों की सफाई का असली काम अब 'आप' सरकार ने शुरू किया है।
संधू ने जोर देकर कहा कि 'आप' सरकार की नीयत साफ है और इसीलिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत गांवों को 'ओडीएफ प्लस' मॉडल श्रेणी के गांव बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत थापर मॉडल, सीचेवाल मॉडल, व्यक्तिगत और सामुदायिक सोक पिट के निर्माण के लिए सरकार द्वारा 572 ग्राम पंचायतों और ग्राम पंचायत जल सप्लाई एवं सैनिटेशन कमेटियों के बैंक खातों में सीधे 2,838.57 लाख रुपए की बड़ी राशि ट्रांसफर की जा चुकी है, ताकि विकास कार्यों में पैसे की कोई कमी न आए।
'आप' उम्मीदवार ने कहा कि ये सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं, बल्कि काम जमीन पर दिख रहा है। उन्होंने बताया कि तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत अब तक कुल 361 काम स्वीकृत किए गए हैं। 'आप' सरकार की तेज कार्यकुशलता के कारण अब तक कुल 118 गांवों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन के काम पूरे किए जा चुके हैं और 70 अन्य परियोजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है, जिन्हें जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। संधू ने कहा कि ये आंकड़े बताते हैं कि 'आप' सरकार तरनतारन के लोगों को साफ-सुथरा माहौल देने के लिए कितनी गंभीर है और ये विकास कार्य भविष्य में भी इसी रफ्तार से जारी रहेंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0