आम आदमी पार्टी (आप) ने संयुक्त राज्य अमेरिका से 104 भारतीयों के निर्वासन और उनके साथ हुए अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा की है। आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने इस घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और भारतीय लोगों के साथ जिस तरह से व्यवहार किया गया, उसकी आलोचना की।