एआई आधारित साईबर- फिजिकल सिस्टम (सी.पी.एस.) लैब की जायेगी स्थापित पंजाब सरकार तकनीकी शिक्षा के ढांचे को मज़बूत करने और नौजवानों को भविष्य के कौशल के साथ लैस करने के लिए वचनबद्ध: हरभजन ईटीओ
एआई आधारित साईबर- फिजिकल सिस्टम (सी.पी.एस.) लैब की जायेगी स्थापित पंजाब सरकार तकनीकी शिक्षा के ढांचे को मज़बूत करने और नौजवानों को भविष्य के कौशल के साथ लैस करने के लिए वचनबद्ध: हरभजन ईटीओ
खबर खास, चंडीगढ़ :
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नौजवानों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के लिए किये जा रहे यत्नों के अंतर्गत एक अहम कदम उठाते हुये सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज अमृतसर और आई.आई.टी. रूपनगर के दरमियान आज एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किये गए।
इसके एम.ओ.यू के अंतर्गत सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज अमृतसर में ए. आई. आधारित साईबर-फिजिकल सिस्टम (सीपीऐस) लैब की स्थापना की जायेगी। इस समागम की अध्यक्षता पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा की गई।
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि पंजाब सरकार तकनीकी शिक्षा के ढांचे को मज़बूत करने और नौजवानों को भविष्य के कौशल के साथ लैस करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।
यह लैब विद्यार्थियों और अध्यापकों को नयी प्रौद्यौगिकी में अनुसंधान सहयोग, तकनीकी सहायता और प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्रदान करने में मदद करेगी। यह लैब अनुसंधान, नवाचार और तकनीकी शिक्षा में सहयोग और उद्योग की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुये कौशल आधारित शिक्षा मॉड्यूलों की तैयारी करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
इस समझौते पर सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज अमृतसर के प्रिंसिपल दविन्दर सिंह भट्टी और आई.आई.टी. रूपनगर के अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर किये गए।
इस मौके पर आई.आई.टी. रूपनगर के उच्च अधिकारी, नोमीनी डायरैक्टर और प्रिंसिपल कमलदीप कौर, स्किलिंग और स्टार्ट-अप टीम, पंजाब सरकार के पंजाब कम्यूनीकेशनज़ विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग और सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज अमृतसर की फेकल्टी टीम कश्मीरी लाल, डा. हरप्रीत सिंह सोच, सतीश कुमार, सुमीतरबीर सिंह, नवनीत कौर, प्रभजीत कौर, सुरिन्दर सिंह, हरप्रीत कौर (जीपीसी भिखीविंड) और जसबीर सिंह (जीपीसी बटाला) भी मौजूद थे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0