केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की शुक्रवार को चंडीगढ़ में पांचवें दौर की बैठक हुई। इस बैठक में 28 किसान नेता शामिल हुए। वहीं, केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, पंजाब सरकार की ओर से कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां और मंत्री लाल चंद कटारूचक्क बैठक में शामिल हुए। लगभग साढ़े 3 घंटे चली इस बैठक में कोई हल नहीं निकला।
खबर खास, चंडीगढ़ :
केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की शुक्रवार को चंडीगढ़ में पांचवें दौर की बैठक हुई। इस बैठक में 28 किसान नेता शामिल हुए। वहीं, केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, पंजाब सरकार की ओर से कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां और मंत्री लाल चंद कटारूचक्क बैठक में शामिल हुए। लगभग साढ़े 3 घंटे चली इस बैठक में कोई हल नहीं निकला।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि किसान नेताओं के साथ हमारी अच्छे माहौल में मीटिंग हुई। हमने किसान नेताओं की सभी मांगें सुनीं। हमने उन्हें किसानों के लिए बजट में लिए गए फैसलों के बारे में बताया। 22 फरवरी को चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक बैठक होगी।
जबकि डल्लेवाल ने कहा- मीटिंग पॉजिटिव रही। अब अगली मीटिंग 22 फरवरी को होगी। 22 तारीख की मीटिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद होंगे।
इससे पहले बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की तरफ से जगजीत डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के सरवन पंधेर ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत् किया। डल्लेवाल एम्बुलेंस में चंडीगढ़ पहुंचे थे। उन्हें स्ट्रैचर से कॉन्फ्रेंस हॉल में ले जाया गया।
बैठक से पहले सरवन पंधेर ने चेतावनी दी थी कि अगर मीटिंग में हल नहीं निकला तो किसान दिल्ली कूच करेंगे।
Comments 0