‘युद्ध नशों विरूद्ध’ मुहिम के 76वें दिन, पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को 146 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 87 किलोग्राम हेरोइन, 1 किलोग्राम अफीम, 407 किलोग्राम भुक्की और 42,005 रुपये की ड्रग मनी बरामद की।