प्रदेश में नशों के मुकम्मल खात्मे के लिए चलाई गई मुहिम ‘युद्ध नशों विरूद्ध’, को 35वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को 469 स्थलों पर छापेमारी की, जिसके दौरान प्रदेश भर में 30 एफआईआर दर्ज करने के बाद 46 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ, महज 35 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 4874 हो गई है।