प्रसिद्ध कवियों, ढाडी और कविशरी जत्थों ने संगतों में भरा जोश
प्रसिद्ध कवियों, ढाडी और कविशरी जत्थों ने संगतों में भरा जोश
खबर खास, श्री आनंदपुर साहिब/ चंडीगढ़ :
श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी तथा भाई दयाला जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में पंजाब सरकार द्वारा आयोजित समागमों की श्रृंखला के तहत आज बाबा बुड्ढा दल छावनी के मुख्य पंडाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में गुरु साहिब के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित विशेष कवि, ढाडी तथा कविशर दरबार सजाया गया। इस मौके पर प्रसिद्ध कवियों, ढाडियों और कविशरों ने संगतों को निहाल कर दिया।
कवि दरबार में रछपाल सिंह पाल, कर्मजीत सिंह, मनजीत कौर, ज़मीर अली, शुभम मंगला और हरी सिंह ने अपनी हाजिरी लगवाई। इसी तरह ढाडी एवं कविशर दरबार में जिन प्रसिद्ध ढाडी और कविशरी जत्थों ने कविशरी और वारों के माध्यम से संगतों में जोश भरा, उनमें ढाडी गुरप्रीत सिंह लांडरा, कविशर गुरजंट सिंह बैंका तथा ढाडी तरसेम सिंह मोरांवाली के जत्थे शामिल थे।
इस अवसर पर पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग, पंजाब के सलाहकार दीपक बाली, सचिव डॉ. अभिनव त्रिखा, डायरेक्टर संजीव तिवाड़ी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। स्टेज सचिव की सेवा ज्ञानी भगवान सिंह जौहल तथा भाई प्रीतम सिंह ने निभाई।
कल 25 नवंबर को इसी पंडाल में आत्मरस कीर्तन दरबार तथा सरबत दे भले की एकत्रता होगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0