चोटिल तिलक वर्मा की जगह टीम में शामिल, पहले तीन T20I मैच खेलेंगे अय्यर
चोटिल तिलक वर्मा की जगह टीम में शामिल, पहले तीन T20I मैच खेलेंगे अय्यर
ख़बर ख़ास, खेल :
भारतीय क्रिकेट टीम में श्रेयस अय्यर की T20 प्रारूप में वापसी हो गई है। करीब 25 महीने के लंबे इंतजार के बाद श्रेयस अय्यर को फिर से T20 इंटरनेशनल टीम में शामिल किया गया है। वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज़ में चोटिल तिलक वर्मा की जगह टीम का हिस्सा होंगे। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की घोषणा की, जिसमें श्रेयस अय्यर का नाम शामिल किया गया।
31 साल के श्रेयस अय्यर फिलहाल भारतीय ODI टीम के उप-कप्तान हैं और उन्होंने हाल ही में वनडे क्रिकेट में वापसी की थी। चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद अब उन्हें T20 टीम में भी मौका मिला है। हालांकि, श्रेयस अय्यर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज़ के सिर्फ पहले तीन मैचों के लिए ही टीम में शामिल किया गया है। सीरीज़ का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा।
श्रेयस अय्यर के अलावा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर की जगह मौका दिया गया है, जो चोट के कारण इस सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यह T20 सीरीज़ टीम इंडिया के लिए काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसके बाद T20 वर्ल्ड कप की तैयारियां तेज हो जाएंगी।
श्रेयस अय्यर को पिछली बार 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में चोट लगी थी, जिसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हो गए थे। उन्होंने 11 जनवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। वहीं, T20I में उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2023 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला था। उस मैच में अय्यर ने 37 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली थी और भारत ने वह मैच 6 विकेट से जीता था।
अब तक अपने T20I करियर में श्रेयस अय्यर 51 मैच खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 8 अर्धशतकों की मदद से कुल 1104 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट और IPL में भी उनका प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा है। IPL 2025 में श्रेयस अय्यर ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 175.07 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए और अपनी टीम पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज़ में श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम इंडिया के मध्यक्रम को मजबूती मिलने की उम्मीद है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस मौके को किस तरह भुनाते हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0