विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 79 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1200 से अधिक पुलिस मुलाजिमों की गिनती वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 392 स्थानों पर छापेमारी की है ।