आपरेशन के विवरण देते हुये स्पैशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 100 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी तहत 1500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 220 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 495 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके चलते राज्य भर में 78 एफआईआरज़ दर्ज की गई।