छोटे साहिबजादों की बेमिसाल कुर्बानी ने मानवता को अन्याय, दमन और जुल्म के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा दी: भगवंत मान मुख्यमंत्री ने पंजाब की चढ़दी कला और सरबत के भले के लिए अरदास की
सिख संगत की भावनाओं के मद्देनज़र पंजाब के मुख्यमंत्री और सांसद पहले ही नाम परिवर्तन की वकालत कर चुके हैं सांसद मलविंदर सिंह कंग और गुरमीत सिंह ‘मीत हेयर’ के साथ गुरुद्वारा श्री फ़तेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होकर छोटे साहिबज़ादों और माता गुजरी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की