हिमाचल प्रदेश के हरोली विधानसभा क्षेत्र ने कठिन जल संकट से कुशल जल प्रबंधन तक का असाधारण सफर मात्र एक साल में ही तय किया है। कभी पानी की कमी से जूझने वाला यह क्षेत्र अब जल प्रबंधन के क्षेत्र में एक उम्दा मिसाल बन गया है।
ऊना जिले के लिए नाबार्ड के तहत 40 करोड़ रुपये लागत की 4 नई सड़क परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को ऊना में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि ये सड़कें गगरेट, हरोली, श्री चिंतपूर्णी और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों में बनाई जाएंगी।
'हिमाचल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।' यह कहना है उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का। वह सोमवार को सिविल अस्पताल हरोली में करीब 50 लाख रुपये की लागत से स्थापित अत्याधुनिक एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीनों के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
हरोली विधानसभा क्षेत्र के बीटन स्थित समाधि वाली कुटिया में आयोजित श्री श्री 1008 सतगुरु अभेदानंद महाराज के 26वें महानिर्वाण दिवस महायज्ञ में आज उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव से भाग लिया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत महापुरुष एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे।