शहर में 240 करोड़ रुपये के 23 बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्टों से आएगा महत्वपूर्ण परिवर्तन
पवित्र काली बेई की सफाई की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में लिया हिस्सा राज्य सरकार की कई जन-हितैषी पहलों का किया उल्लेख पवित्र काली बेई की सफाई करने वाले बाबा सीचेवाल ने पानी की रक्षा के लिए संसद में भी की आवाज बुलंद
ब्यास नदी की डी-सिल्टिंग संबंधी ड्रेनेज विभाग के मुख्य इंजीनियर को रिपोर्ट देने के आदेश सुल्तानपुर लोधी के प्रभावित गाँवों में लोगों से बातचीत, राहत कार्यों का लिया जायज़ा धुसी बाँध पूरी तरह सुरक्षित, लोग घबराएँ नहीं