राजकीय महाविद्यालय जींद (सफीदों जोन) में आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल का समापन भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय महोत्सव में सैकड़ों प्रतिभागियों को अपनी कला, रचनात्मकता और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया गया। समापन अवसर पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की ।