पंजाब के कैबिनेट मंत्री एवं हल्का लहरा से विधायक बरिंदर कुमार गोयल ने आज पंजाब शिक्षा क्रांति मुहिम के अंतर्गत विभिन्न सरकारी स्कूलों में 84.36 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज विधानसभा हलका लैहरा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सरकारी स्कूलों में लगभग 1.90 करोड़ रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ मुहिम के तहत सरकारी स्कूलों की सूरत बदलकर उन्हें आधुनिक समय की ज़रूरतों के मुताबिक बनाया जा रहा है। यह बात कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने लहरा हलके के 9 सरकारी स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए कही।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने पंजाब के इतिहास में पहली बार एडवोकेट जनरल कार्यालय में आरक्षण लागू करके डॉ. बीआर अंबेडकर के सपने को साकार कर दिखाया है।
* कहा, पंजाब के किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा * मौजूदा संकट की घड़ी में मान सरकार अपने लोगों के साथ खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी * कैबिनेट मंत्री द्वारा 'डिच ड्रेन' के विकास कार्यों की समीक्षा; 15 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट 12 करोड़ रुपये में होगा मुकम्मल