पंजाब के खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोगता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज रूपनगर की दाना मंडी में गेहूं की चल रही खरीद का जायजा लिया, उन्होंने कहा कि पंजाब में इस बार गेहूं की बंपर फसल हुई है और इस सीजन के दौरान लगभग 125 लाख मीट्रिक टन गेहूं आने की संभावना है।
* सीएम मान ने नंगल में आयोजित विजय रैली में भरी हुंकार * कहा, बीबीएम बनी केंद्र की कठपुतली, पंजाब के पानी को लूटने की कोशिश नाकाम * बीबीएमबी ने पंजबा से लिए 32 करोड़ का एक रुपया भी नहीं दिया वापिस
हिंद की चादर नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहीदी दिवस समारोहों के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में श्रद्धालुओं और संगत की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे, जिसके लिए गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब का चौतरफा विकास करवाया जाएगा।
कारोबारियों ने 10 टीमों के बिज़नस आईडियाज़ को वित्तीय सहायता देने का दिया भरोसा संसद मैंबर विकरमजीत साहनी ने पहली 10 टीमों को अपने उद्यम स्थापित करने 10 लाख रुपए देने का ऐलान