हरियाणा में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े सौहार्दपूर्ण व पारंपरिक ढंग से मनाया गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने फरीदाबाद में और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा संविधान में अभिव्यक्ति की आजादी सहित जो मौलिक अधिकार दिए गए हैं उन पर प्रकाश डाला।
हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि 38वाँ अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला आगामी 7 से 23 फरवरी तक फरीदाबाद में और अधिक आकर्षक रूप से मनाया जाएगा। इस वर्ष यह मेला महाकुंभ की तर्ज पर शिल्प महाकुंभ के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें विश्व भर के शिल्पकार अपनी रचनात्मक कार्य शैली का प्रदर्शन मेले में करेंगे।
फरीदाबाद में आयोजित 38वें सूरजुकंड क्राफ्ट मेले में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक-एक करके मेले के स्टॉल का अवलोकन किया।