पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा है कि गांवों के लिए किए गए 'आप सरकार' के कार्यों को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। सौंद ने कहा कि पंजाब के गांवों के 15000 तालाबों की सफाई और 13000 ग्रामीण खेल मैदानों की शानदार पहल से गांवों का कायाकल्प होगा और गांववासियों का जीवन स्तर ऊंचा होगा।