पंजाब की कैबिनेट मंत्री डा.बलजीत कौर ने देहरादून में केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय चिंतन शिविर में अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को दृढ़ता से उठाया गया है।
मुख्यमंत्री ने हरिपुर तहसील के बनखंडी में दुर्गेश अरण्य वन्य प्राणी उद्यान में 47.62 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल प्रशासन व डायगनोस्टिक ब्लॉक, केन्द्रीकृत रसोईघर व क्वारंटीन केंद्र और 16.25 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुर बनेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान, दिसम्बर तक निर्मित होगा नंदपुर पुल कांगड़ा में स्थानान्तरित होंगे और सरकारी कार्यालय: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिला के देहरा में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए जिला पुलिस देहरा द्वारा शुरू किए गए ‘कानून विद्यालय’ जागरूकता अभियान के तहत आयोजित क्रिकेट मैच का शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बल्लेबाजी भी की।
मुख्यमंत्री ने देहरा में जलशक्ति विभाग के सर्कल कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने देहरा में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता संचालन सर्कल भवन को भी समर्पित किया, जिससे लगभग पांच लाख की आबादी लाभान्वित होगी।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज कांगड़ा जिला के देहरा में केएफडब्ल्यू परियोजना के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाली जिला कांगड़ा व चंबा की ग्राम वन प्रबंधन समितियों (विलेज फोरेस्ट मैनेजमेंट सोसायटी) को सम्मानित किया।
बोले, पुरानी पेंशन योजना से पीछे हटने वाली नहीं राज्य सरकार 32वीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के विजेता बाल वैज्ञानिकों को किया सम्मानित