ज़िला तरन तारन के गाँवों के विकास के लिए ग्रांटों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और बिना किसी पक्षपात के गाँवों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। यह शब्द कैबिनेट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज पुलिस लाइन ग्राउंड तरन तारन में जिले की 568 पंचायतों के नए चुने गए 3882 पंचों को शपथ ग्रहण समारोह में संबोधित करते हुए किया।
’ऑपरेशन संपर्क’ की शुरुआत से एक महीने बाद, विशेष डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (विशेष डीजीपी) कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने आज पट्टी कस्बे में तरनतारन जिला पुलिस द्वारा करवाई गई जिला स्तरीय लोक बैठक में हिस्सा लिया।
बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर आज तरन तारन में पंजाब दिव्यांग एक्शन कमेटी द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह में विशेष रूप से शामिल हुईं। समारोह के दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित भी किया।
राज चुनाव आयोग द्वारा तरन तारन, डेरा बाबा नानक और तलवाड़ा की नगर काउंसिलों के लिए आम चुनावों के लिए मतदाता सूचियाँ तैयार
तरनतारन पुलिस ने अमेरिका-स्थित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लंडा से जुड़े और अमेरिका-स्थित गुरदेव सिंह उर्फ जैसल चंबल तथा कनाडा-स्थित सतबीर उर्फ सत्ता नौशहरा द्वारा चलाए जा रहे मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद तरनतारन से चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
अनीमिया मुक्त पंजाब बनाने के उद्देश्य से सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने गुरुवार को श्री गुरु अर्जन देव सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बालिकाएं) तरनतारन से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं की अनीमिया जांच मुहिम की शुरुआत की। इस अभियान के पहले दिन 10 टीमों द्वारा लगभग 1152 छात्राओं की अनीमिया जांच की गई।
इस हत्याकांड में अब तक आठ आरोपियों में से सात पुलिस की गिरफ्त में
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024