हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्ष द्वारा झूठ की राजनीति करते हुए वोटों के बदले नौकरी देने का प्रचार किया गया, लेकिन प्रदेश की जनता ने नौकरियां बेचने वालों को आईना दिखाते हुए कमल खिलाने का काम किया।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने शुक्रवार को सोनीपत जिले के गन्नौर में बन रही इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट का दौरा किया। उन्होंने निर्माणाधीन फल और सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।