पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने पंजाब एकेडमिक कोचिंग फॉर एक्सीलेंस (पेस) के तहत मोहाली, जालंधर, और बठिंडा के रेजिडेंशियल मैरिटोरियस स्कूलों में एक महत्वपूर्ण रेजिडेंशियल विंटर कैंप की शुरुआत की है। यह कैंप 11वीं और 12वीं के उन विद्यार्थियों पर केंद्रित है, जो आईआईटी- जेईई और एनईईटी जैसी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में सफलता पाना चाहते हैं।