देवभूमि हिमाचल में इन दिनों देश विदेश के सैलानियों का तांता लगा हुआ है। सर्दियों में बर्फ देखने के इच्छुक लोगों को हिमाचल का यह जिला बेहद आकर्षित करता है।
मनाली की बर्फ से ढकी चोटियां पर जब सूरज की किरणें पड़ती हैं तो नजारा कुछ और होता है और शाम ढलते-ढलते इस सुरमई नजारे को देखकर यहां पहुंचे सैलानी अपनी थकान तो पूरी तरह भूल जाते हैं
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बीते रोज बर्फबारी हुई। फरवरी महीने के आखिरी सप्ताह हुई इस बर्फबारी के बाद प्रदेश के ऊपरी इलाके इन दिनों बर्फ से अटे पड़े हैं। यहां के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के हेड क्वार्टर केलांग में बर्फबारी के बाद एक ऐसा नजारा छायाकार अकिल खान ने अपने कैमरे में कैद किया, तो एक बारगी लगा कि शायद यह दृश्य विदेश का है।
फोटो कैप्शन :कुल्लू-मनाली
देश भर में जहां इन दिनों आईपीएल क्रिकेट मैच की धूम मची हुई है। तो वही देश भर के 50 फैन पार्क में भी आईपीएल के द्वारा दर्शकों को मैच दिखाने की तैयारी की गई है। ऐसे में 50 फैन पार्क में हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू का मुख्यालय ढालपुर मैदान भी शामिल है। यहां पर बीसीसीआई के द्वारा आईपीएल मैच देखने के लिए व्यवस्था की गई है और यह व्यवस्था पूरी तरह से दर्शकों के लिए निशुल्क है।
तुर्की की कंपनी से बिलासपुर-मनाली रेल लाइन का सर्वे करवाने का कुल्लू मनाली के लोगों ने कड़ा विरोध किया है। इस संदर्भ में पंचायत प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष वेद राम ठाकुर, एडवोकेट रेवत राणा, ज्ञान चंद और एडवोकेट ललित सिंह ठाकुर ने कुल्लू में संयुक्त प्रेस वार्ता की।
भूतनाथ वैली ब्रिज समीप वाली सड़क ब्यास में समाई
फोटो कैप्शन
नदी के बहाव के चलते नदी किनारे की सड़क भी कई जगह पानी में समा गई है जबकि कई जगह सड़कों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है।
फोटो कैप्शन