पुलिस टीमों ने 12 करोड़ रुपये की ड्रग्स मनी, 344 किलो अफीम, 204 किलो चूरा-पोस्त, 31 लाख नशीली गोलियां भी जब्त कीं। 153वें दिन 1.7 किलोग्राम हेरोइन, 4 किलोग्राम चूरा-पोस्त समेत 92 नशा तस्कर पकड़े गए। ‘नशा छुड़ाने’ के तहत, पंजाब पुलिस ने 59 व्यक्तियों को नशा मुक्ति इलाज के लिए राज़ी किया।