मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की जमकर तारीफ की।
मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर की जमकर तारीफ की।
ख़बर ख़ास, खेल :
मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद अपनी कप्तान हरमनप्रीत कौर की सराहना की। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दो बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को सीजन की पहली हार सौंपी।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत दबाव में रही, जब पावरप्ले के भीतर ही जी कमलिनी और हेली मैथ्यूज आउट हो गईं। इसके बाद अमनजोत कौर ने जिम्मेदारी संभाली और 26 गेंदों में 40 रनों की अहम पारी खेली। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 71 रन (43 गेंद) की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। दोनों के बीच 72 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जिसने मुंबई की पारी को संभालते हुए मैच का रुख पलट दिया।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमनजोत ने कहा कि हरमनप्रीत कौर के साथ खेलना अपने आप में एक सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि जब हरमनप्रीत क्रीज पर होती हैं तो किसी भी खिलाड़ी को दबाव महसूस नहीं होता। उनकी मौजूदगी बल्लेबाजों को आत्मविश्वास देती है और रन बनाने की जिम्मेदारी आसान हो जाती है। अमनजोत ने यह भी कहा कि हरमनप्रीत से उन्होंने खेल को समझने और मुश्किल हालात में शांत रहने की कला सीखी है।
अमनजोत ने बताया कि नैट सिवर-ब्रंट के फूड पॉइजनिंग के कारण उपलब्ध न होने से उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी का मौका मिला। उन्होंने कहा कि वह टीम की जरूरत के अनुसार किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहती हैं। लक्ष्य का पीछा करते समय रणनीति यही थी कि एक बल्लेबाज अंत तक टिके, जिसे हरमनप्रीत ने बखूबी निभाया।
अमनजोत ने अपने फिनिशर के रूप में विकसित होने का श्रेय मुंबई इंडियंस को दिया। उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट में वह ओपनर के तौर पर खेलती थीं, लेकिन टीम मैनेजमेंट के मार्गदर्शन और कैंप्स के जरिए उन्हें नई भूमिका के लिए तैयार किया गया।
हालांकि बल्लेबाजी में सफल रहने के बावजूद अमनजोत की गेंदबाजी महंगी साबित हुई, जहां उन्होंने चार ओवर में 48 रन दिए। इस पर उन्होंने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी पर लगातार काम कर रही हैं और टीम के सीनियर खिलाड़ियों से सीख लेकर खुद को बेहतर बनाने का प्रयास जारी रखेंगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0