विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी संभालेंगे श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर चोट के कारण बाहर
विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी संभालेंगे श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर चोट के कारण बाहर
ख़बर ख़ास, खेल :
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का रोमांच अपने चरम पर है और टूर्नामेंट से जुड़ी कई अहम अपडेट सामने आई हैं। शुरुआती दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अगले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टीम मैनेजमेंट के अनुसार, कोहली को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है, ताकि आगे के अहम मुकाबलों के लिए उनकी फिटनेस बनी रहे। हालांकि, उनके न खेलने से टीम संयोजन में बदलाव देखने को मिल सकता है।
इस बीच, भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी से मुंबई टीम को बड़ी मजबूती मिलने वाली है। चोट के कारण लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे अय्यर मंगलवार को एक्शन में नजर आएंगे। उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के बचे हुए मुकाबलों के लिए मुंबई का कप्तान नियुक्त किया गया है। नियमित कप्तान शार्दुल ठाकुर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद टीम की कमान अय्यर को सौंपी गई है।
श्रेयस अय्यर पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उस मैच में उन्हें स्प्लीन (तिल्ली) में गंभीर चोट लगी थी और अंदरूनी रक्तस्राव के कारण उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। अब मेडिकल क्लीयरेंस मिलने के बाद अय्यर पूरी तरह फिट माने जा रहे हैं और उनकी वापसी से मुंबई की बल्लेबाजी और नेतृत्व दोनों को मजबूती मिलेगी।
वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की हेल्थ को लेकर भी सकारात्मक अपडेट सामने आया है। टीम सूत्रों के मुताबिक गिल की फिटनेस में सुधार हुआ है और जरूरत पड़ने पर वह आगामी मैचों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। कुल मिलाकर, विजय हजारे ट्रॉफी में बड़े नामों की मौजूदगी और बदलावों ने टूर्नामेंट की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0