श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सस्पेंस, ऑलराउंडर्स के चयन को लेकर भी तस्वीर साफ नहीं
श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सस्पेंस, ऑलराउंडर्स के चयन को लेकर भी तस्वीर साफ नहीं
खबर खास, खेल :
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इस सीरीज में उतरने को तैयार है। उपकप्तान श्रेयस अय्यर की भी टीम में वापसी हुई है, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक बार फिर स्क्वॉड में शामिल किया गया है। हालांकि, श्रेयस अय्यर को अभी तक पूरी फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिल पाई है, ऐसे में उनका प्लेइंग-11 में खेलना फिलहाल संदिग्ध माना जा रहा है।
अगर भारत की संभावित प्लेइंग-11 पर नजर डालें, तो बल्लेबाजी का टॉप ऑर्डर लगभग तय माना जा रहा है। कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। दोनों की ओपनिंग जोड़ी से टीम को मजबूत शुरुआत की उम्मीद रहेगी। वहीं, नंबर-3 पर विराट कोहली की जगह पक्की मानी जा रही है। कोहली शानदार फॉर्म में हैं और वनडे क्रिकेट की पिछली चार पारियों में लगातार 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं, जिनमें दो शतक भी शामिल हैं।
मिडिल ऑर्डर में सबसे बड़ा सवाल नंबर-4 को लेकर बना हुआ है। श्रेयस अय्यर अगर फिट नहीं होते हैं, तो टीम मैनेजमेंट को किसी अन्य विकल्प पर भरोसा जताना पड़ सकता है। इसके अलावा ऑलराउंडर्स के चयन को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जहां संतुलन बनाना टीम इंडिया के लिए अहम चुनौती होगी।
कुल मिलाकर, टॉप ऑर्डर जहां भारत की ताकत नजर आ रहा है, वहीं मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंडर्स की भूमिका इस सीरीज में टीम की रणनीति तय करती दिखेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज भारतीय टीम के लिए संयोजन परखने का अहम मौका होगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0