वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने लुधियाना के मत्तेवाड़ा जंगल डिपो का अचानक दौरा किया। उन्होंने वहां संग्रहीत की गई सभी लकड़ियों की पूरी जांच की। लुधियाना-राहों रोड पर खड़े हरे पेड़ों की कटाई के बाद इन कटी हुई लकड़ियों को डिपो में संग्रहीत किया गया था।